Home देश चीन में सूखे से हजारों प्रभावित

चीन में सूखे से हजारों प्रभावित

बीजिंग ।। चीन में सूखे के कारण भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई बड़े शहरों में करीब 627,000 लोगों और 317,000 मवेशियों के लिए पीने के पानी तक की कमी हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक चोंगकिंग बाढ़ नियंत्रण एवं सूखा राहत कार्यालय के एक प्रवक्ता का कहना है कि चोंगकिंग में बीते महीने में अत्यधिक तापमान रहने व बहुत कम बारिश होने के चलते सूखे की स्थिति उत्पन्न हुई है। लगभग 140,000 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं, छह नदियां व 92 जलाशय सूख गए हैं।

चोंगकिंग दक्षिणपश्चिमी चीन का एक प्रमुख शहर है और देश की चार प्रत्यक्ष नियंत्रित नगर पालिकाओं में से एक है। अन्य तीन नगर पालिकाएं बीजिंग, शंघाई व तियांजिन हैं।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पानी के ट्रक व राहत सामग्री भेजी है। सूखा राहत के लिए विशेष आर्थिक मदद दी गई है।

मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले दो महीने तक सूखे की ही स्थिति रहेगी क्योंकि तापमान में लगातार वृद्धि होने व पिछले सालों की तुलना में इस बार कम बारिश होने का अनुमान है।

Rate this post

NO COMMENTS