Home देश चीन है कुख्यात साइबर अटैकर, भारत है निशाने पर

चीन है कुख्यात साइबर अटैकर, भारत है निशाने पर

बोस्टन, Hindi7.com ।। ड्रैगन यानी की चीन ने पिछले पांच सालों में सबसे अधिक साइबर हमले भारतीय ठिकानों, खासकर रक्षा संस्थानों पर किये हैं। भारत के अलावा संयुक्‍त राष्‍ट्र और अमेरिका की रक्षा कंपनियों को भी साइबर हमले का शिकार बनाया गया है। इन सभी हमलों में चीनी हाथ रहा है।

“वॉशिंगटन पोस्‍ट” ने मैक्‍फी के रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि चीन ने पिछले पांच वर्षों के दौरान भारत, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, आसियान, अंतर्राष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति और विश्‍व डोपिंग निरोधी एजेंसी सहित 72 बड़े संगठनों को निशाना बनाया है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी हैकरों के नेटवर्क ने जेनेवा स्थि‍त यूएन सचिवालय, यूएस एनर्जी डिपार्टमेंट लैब और 12 बड़ी अमेरिकी रक्षा कंपनियों पर साइबर अटैक किये हैं। चीनी हैकरों की यह सेंधमारी पिछले कई सालों से चलती आ रही रही है। इस रिपोर्ट में सीधे तौर पर किसी देश को जिम्‍मेदार नहीं ठहराया गया है।

इसमें सिर्फ इतना ही कहा गया है कि इन साइबर हमलों के लिए एक देश जिम्मेदार है, लेकिन सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे और इतने बड़े पैमाने पर साइबर हमले सिर्फ चीन ही कर सकता है।

Rate this post

NO COMMENTS