Home देश पाकिस्तान सीमा के निकट चीन बनाएगा विनिर्माण केंद्र

पाकिस्तान सीमा के निकट चीन बनाएगा विनिर्माण केंद्र

बीजिंग ।। चीन देश के अंदरुनी इलाकों को कजाकिस्तान और खासतौर पर पाकिस्तान से जोड़ने के लिए पश्चिम के दो सीमावर्ती शहरों को विनिर्माण एवं वित्तीय केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बना चुका है।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान की रपट के अनुसार इस निर्णय का उद्देश्य अपेक्षाकृत गरीब जिंगज्यांग प्रांत में समृद्धि लाना एवं पूर्वी तटीय क्षेत्र से देश के पश्चिमी सीमा खोलने की रणनीति की ओर ध्यान देना है।

प्राचीन सिल्क रुट पर स्थित काशगर पाकिस्तान की सीमा से सटा है। एजेंसी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ के हवाले से बताया कि यह शहर फिर से वित्तीय, व्यापारिक केंद्र एवं विनिर्माण क्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय केंद्र के रूप में उभरेगा।

एक अधिकारी ने कहा, “चीनी शहर होर्गोस एवं कजाकिस्तान के मध्य दिसम्बर तक रेल सेवा शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही चीन-कजाकिस्तान मुक्त व्यापार केंद्र का संचालन शुरू हो जाएगा।”

Rate this post

NO COMMENTS