Home देश चीन में तूफान से लाखों बेघर

चीन में तूफान से लाखों बेघर

बीजिंग ।। चीन में आए शक्तिशाली तूफान ‘नेसात’ की वजह से हेनान और गुआंक्शी प्रांत में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। तूफान के कारण कम से कम 470,000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक शुक्रवार को तूफान ने गुआंक्सी प्रांत में काफी तबाही मचायी। इससे एक दिन यह तूफान पूर्व हेनान प्रांत पहुंचा था। अनुमान के मुताबिक तूफान की वजह से यहां करीब नौ करोड़ डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ।

तूफान की वजह से गुआंक्शी में 20,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और 500 से अधिक मकानों के नुकसान होने से लगभग तीन करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है।

प्रांत के आपदा राहत कार्यालय के उप निदेशक सू गुओमिंग ने कहा कि हेनान लगभग 450,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और 1,300 से अधिक मकान नष्ट हो गए हैं। 165,000 हक्टेयर कृषि योग्य भूमि जलमग्न हो गई है।

चीन के वित्त और नागरिक मामलों के मंत्रालय ने आपदा राहत कार्यो के लिए 35 लाख युआन आवंटित किये हैं।

Rate this post

NO COMMENTS