Home देश प्रदर्शनकारियों की भावना समझी जा सकती है : पंडित

प्रदर्शनकारियों की भावना समझी जा सकती है : पंडित

वाशिंगटन ।। दुनिया के अग्रणी बैंकिंग समूह ‘सिटीग्रुप’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विक्रम पंडित ने कहा है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में आशाओं के अनुरूप सुधार नहीं होने के कारण ‘ऑकूपाई वॉल स्ट्रीट’ प्रदर्शनकारियों की भावना को समझा जा सकता है।

व्यापार पत्रिका ‘फॉर्च्यून’ को दिए साक्षात्कार में पंडित ने कहा, “भावनाएं पूरी तरह से समझने योग्य हैं।” उन्होंने कहा, “आर्थिक सुधार हमारी इच्छाओं के अनुरूप नहीं हुआ है, हमारे देश में ऐसे काफी लोग हैं जो अपनी क्षमताओं के अनुरूप हासिल नहीं कर पा रहे हैं और यह अच्छा नहीं है।”

प्रदर्शनकारी 17 सितम्बर से मैनहट्टन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ये लोग आय में असमानता, कारपोरेट जगत का लालच और वित्तीय संसस्थानों की ताकत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी तरह के प्रदर्शन अमेरिका के दूसरे शहरों में भी हो रहे हैं।

पंडित ने कहा, “मैं वित्तीय संस्थानों और नागरिकों के बीच विश्वास बहाल करने में सहयोग करूंगा। और वॉल स्ट्रीय यानी बड़े वित्तीय संस्थाओं के लिए भी यह जरूरी है कि वह विश्वास में आई कमी को बहाल करने के लिए लोगों तक पहुंच बनाए।”

उन्होंने कहा, “मैं कहना चाहूंगा कि उन्हें जिम्मेदारी पूर्वक संचालन की जिम्मेदारी वित्तीय संस्थाओं पर डालनी चाहिए।”

Rate this post

NO COMMENTS