Home देश अमेरिका और चीन के बीच सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण : किसिंगर

अमेरिका और चीन के बीच सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण : किसिंगर

न्यूयार्क ।। अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंगर ने कहा है कि कठिनाई के दौर में अमेरिका और चीन के बीच सहयोग तथा रणनीतिक विश्वास बहुत अहम है।

अमेरीका-चीन सम्बंधों पर राष्ट्रीय समिति की 45 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को किसिंगर ने कहा, “विश्व का भविष्य चीन और अमेरिका के सम्बंध पर निर्भर करता है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने किसिंगर के हवाले से बताया, “चीन और अमेरिका को विश्व शांति और सुरक्षा के लिए साझा हित तलाशने चाहिए।”

किसिंगर ने कहा, “अमेरिका में अभी विभिन्न मतों के बावजूद यह याद करना महत्वपूर्ण है कि अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के 1972 में चीन के ऐतिहासिक दौरे के बाद से ही सभी अमेरिकी प्रशासकों ने चीन के साथ सहयोग की नीति अपनाई।”

Rate this post

NO COMMENTS