Home देश दलाई लामा से व्हाइट हाउस में मिले ओबामा, चीन हुआ नाराज

दलाई लामा से व्हाइट हाउस में मिले ओबामा, चीन हुआ नाराज

वॉशिंगटन, Hindi7.com ।। तमाम चीनी दबावों को दरकिनार करते हुए ओबामा ने तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। व्हाइट हाउस के अधिकारियों के मुताबिक, यह बैठक 44 मिनटों तक चली और इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने तिब्बत में हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन से जुड़ी वास्तविक चिंताओं पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक के बाद दलाई लामा ने कहा कि “ओबामा विश्व के श्रेष्ठ लोकतांत्रिक देश के राष्ट्रपति हैं, इसलिए वह बुनियादी मानवीय मूल्यों, मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता के मामलों पर चिंतित हैं।” ओबामा ने फरवरी 2010 में पिछली बार दलाई लामा से मुलाकात की थी।

बहरहाल, आज की बैठक व्हाइट हाउस के मैप रूम में हुई न कि ओबामा के ओवल कार्यालय में, जहां वह आमतौर पर राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करते हैं। इस बैठक से प्रेस को दूर रखा गया।

व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया कि “राष्ट्रपति मतभेदों का हल करने के लिए दलाई लामा के प्रतिनिधियों और चीनी सरकार के बीच वार्ता का समर्थन किए जाने की बात को रेखांकित करेंगे।”

Rate this post

NO COMMENTS