Home देश ब्रिटेन में तैनात ईरानी राजनयिक स्वदेश पहुंचे

ब्रिटेन में तैनात ईरानी राजनयिक स्वदेश पहुंचे

तेहरान ।। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में ईरानी दूतावास में कार्यरत राजनयिक और उनके परिजन शनिवार तड़के स्वदेश लौट आए। 

समाचार एजेंसी इरना के अनुसार 25 राजनयिक और दूतावास के कर्मचारी तेहरान मेहराबाद हवाई अड्डे पहुंचे। राजनयिकों और उनके परिजनों के स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र मौजूद थे।

ब्रिटेन ने तेहरान में अपने दूतावास पर भीड़ के हमले के बाद लंदन स्थित ईरान का दूतावास बंद कर दिया था और सभी राजनयिकों तथा दूतावास में तैनात कर्मचारियों को बुधवार को 48 घंटे के भीतर ब्रिटेन छोड़ देने को कहा था। ब्रिटिश सरकार के इस फैसले को बहुत से विशेषज्ञों ने जल्दबाजी और हताशा भरा कदम करार दिया है।

Rate this post

NO COMMENTS