Home देश कुत्ते को बचाने की कोशिश में मालिक की गई जान

कुत्ते को बचाने की कोशिश में मालिक की गई जान

लंदन ।। ब्रिटेन के पूर्वी डंबर्टनशायर काउंटी की बर्फीली झील में गिरे अपने कुत्ते को बचाने के प्रयास में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ ने पुलिस के हवाले से बताया कि डंबर्टनशायर काउंटी के लेंजी शहर की गैडलोश झील से व्यक्ति का शव गोताखोरों एवं पुलिस हेलीकॉप्टर की खोजबीन के बाद बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार जांच जारी है लेकिन उनका विश्वास है कि यह एक दुर्घटना थी और संदिग्ध कुछ भी नहीं है।

यह घटना केंद्रीय स्कॉटलैंड के एस्कडेलम्युर गांव में घटी जहां पर तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे था।

Rate this post

NO COMMENTS