Home देश तुर्की में भूकम्प के बाद 138 शव बरामद

तुर्की में भूकम्प के बाद 138 शव बरामद

इस्तांबुल ।। तुर्की के दक्षिणूर्वी प्रांत में आए विनाशकारी भूकम्प में अब तक कम से कम 138 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। ज्ञात हो कि तुर्की में रविवार को 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकम्प आया था।

तुर्की के टीआरटी टेलीविजन के मुताबिक सोमवार तड़के प्रधानमंत्री रेसेप तैय्यप एडरेगन ने कहा कि भूकम्प के बाद 138 शव बरामद किए गए हैं तथा 350 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

एडरेगन ने भूकम्प प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद कहा कि वेन प्रांत के वेन सिटी से 93 शव बरामद किए गए हैं जबकि इरिक्स शहर से 45 शव बरामद किए गए हैं।

एडरेगन ने कहा कि वेन प्रांत के कई गांव में सभी मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई सारे घर मलबे में तब्दील हो गए हैं।

तुर्की के भूकम्प वेधशाला के मुताबिक मृतकों की संख्या 1,000 तक पहुंच सकती है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल की कांदिली वेधशाला एवं भूकम्प शोध संस्थान के हवाले से बताया है कि मृतकों की संख्या 500 से 1000 तक पहुंच सकती है।

इंस्ताबुल की कांदिली भूकम्प विज्ञान केंद्र पहले भूकम्प की तीव्रता को 6.6 बताया था लेकिन बाद में उसने कहा कि भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.2 मापी गई।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले तुर्की में 17 अगस्त, 1999 को आए विनाशकारी भूकम्प में लगभग 18,000 लोग मारे गए। उस समय भूकम्प की तीव्रता 6.7 और 7.4 मापी गई थी।

Rate this post

NO COMMENTS