Home देश मिस्र की सेना ने सत्ता हस्तांतरण की योजना बताई

मिस्र की सेना ने सत्ता हस्तांतरण की योजना बताई

काहिरा ।। मिस्र की सत्तारूढ़ सैन्य परिषद ने रविवार को असैन्य सरकार को सत्ता हस्तांतरित करने के कार्यक्रम की घोषणा की।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक चुनाव परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद जनवरी 2012 के अंतिम 15 दिनों में संसद के निचले सदन की बैठक होगी। संसद का उच्च सदन कंसल्टेटिव काउंसिल 24 मार्च से अपना काम शुरू करेगा।

मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह में देश का नया संविधान तैयार करने के लिए एक समिति गठित करने के लिए दोनों सदनों की संयुक्त बैठक होगी। वैसे इसकी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है कि समिति को नया संविधान कब तक तैयार करना है।

जब नया संविधान तैयार हो जाएगा तो सेना उसके अनुमोदन के लिए जनमत संग्रह कराएगी।

जनमत संग्रह के परिणामों की घोषणा के अगले दिन मिस्र में राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। संविधान को समर्थन मिलने के बाद 45 से 60 दिन के अंदर राष्ट्रपति चुनाव सम्पन्न होगा। इसके बाद सेना असैन्य सरकार को सत्ता सौंप देगी।

Rate this post

NO COMMENTS