Home देश यूरोप और अमेरिका से रक्षा सामग्री खरीदेगा इंडोनेशिया

यूरोप और अमेरिका से रक्षा सामग्री खरीदेगा इंडोनेशिया

जकार्ता ।। इंडोनेशियाई सेना को निकट भविष्य में यूरोप व अमेरिका से सैन्य उपकरण खरीदने के लिए करीब 1.5 अरब डॉलर की राशि आवंटित की गई है। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सेना ने खरीददारी के लिए जिन सैन्य उपकरणों की सूची तैयार की है, उनमें यूरोप में निर्मित लेपर्ड मेन बैटल टैंक व अमेरिका में निर्मित एएच-64 अपाचे हेलीकॉप्टर शामिल हैं। 

इंडोनेशियाई सेना के सेनाध्यक्ष जनरल प्रमोनो एधी विबोवो का कहना है कि इन टैंकों व हेलीकॉप्टरों के अलावा सेना की फ्रांस से तोपखाना उपकरण खरीदने की योजना है।

प्रमोनो के मुताबिक एक लेपर्ड टैंक की कीमत 28 करोड़ डॉलर है जबकि एएच-64 अपाचे हेलीकॉप्टर की कीमत 2.5 करोड़ डॉलर है।

Rate this post

NO COMMENTS