Home देश यूरोपीय संघ की बेलारूस से मृत्युदंड पर प्रतिबंध की अपील

यूरोपीय संघ की बेलारूस से मृत्युदंड पर प्रतिबंध की अपील

मास्को ।। यूरोपीय संघ (ईयू) ने अन्य यूरोपीय देशों की तरह बेलारूस से मृत्युदंड पर प्रतिबंध लगाने की अपील की। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार ईयू की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एस्टन की प्रवक्ता मेजा कोसिजांसिस ने कहा, “ईयू सभी परिस्थितियों में मृत्युदंड की सजा का विरोध करता है।”

उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि मृत्युदंड क्रूर और अमानवीय सजा है और यह किसी भी आपराधिक चरित्र को बदलने में विफल रही है।”

यह टिप्पणी बेलारूस के दो नागरिकों को मिंस्क बम विस्फोट मामले में मृत्युदंड की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद आई है।

यूरोपीय परिषद के महासचिव थार्नबार्न जगलैंड ने बुधवार को कहा कि दोनों व्यक्तियों द्वारा किया गया अपराध ‘जघन्य’ है। उन्होंने बेलारूसी अधिकारियों से ‘जघन्य’ सजा से दूर रहने का निवेदन किया।

Rate this post

NO COMMENTS