Home देश अनुमानित वैश्विक विकास दर में कमी करेगा आईएमएफ

अनुमानित वैश्विक विकास दर में कमी करेगा आईएमएफ

वाशिंगटन ।। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने गुरुवार को कहा कि यूरोपीय संघ के देशों में पैदा हुए आर्थिक संकट का असर दुनिया पर पड़ने के कारण वह अगले माह वैश्विक विकास की अनुमानित दर में कमी करेगा।

एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में आईएमएफ के प्रवक्ता गेरी राइस ने कहा, “वैश्विक सुधार अब भी असंतुलित और असमान है।” उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती आई है विशेषकर यूरोप में।

आईएमएफ के बाह्य संबंध विभाग के निदेशक के कार्यकारी निदेशक राइस ने कहा, “वित्तीय बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण भी आर्थिक अनुमान को लेकर अनिश्चितता और बढ़ गयी है।”

उन्होंने कहा कि अगले माह सम्भवत: जनवरी के अंत तक वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर रिपोर्ट तैयार हो जाएगी जिसमें ताजा वैश्विक घटनाओं का असर अनुमानित विकास दर पर देखा जा सकेगा।

इससे पहले सितम्बर में आईएमएफ की वैश्विक आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट जारी हुई थी जिसमें वर्ष 2011 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में विकास की दर चार फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था। यह दर जून में जारी रिपोर्ट की अनुमानित दर से 0.3 फीसदी कम थी। 

अमेरिकी अर्थव्यवस्था के दोबारा मंदी की चपेट में आने की आशंका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनका आकलन दोबारा मंदी के बारे में नहीं है।

Rate this post

NO COMMENTS