Home देश ग्रीस में विपक्ष का गठबंधन सरकार में शामिल होने से इंकार

ग्रीस में विपक्ष का गठबंधन सरकार में शामिल होने से इंकार

एथेंस ।। ग्रीस के विपक्ष ने शनिवार को प्रधानमंत्री पापनड्रेउ के नेतृत्व में गठबंधन सरकार में शामिल होने से इंकार करते हुए प्रधानमंत्री से इस्तीफा देने को कहा।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने महत्वपूर्ण विश्वास प्रस्ताव पर संसद के समर्थन के बदले विपक्ष के सहयोग से एक व्यापक गठबंधन सरकार बनाने का वादा किया था।

मतदान से पहले प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा, “एक गठबंधन बनाने के लिए मैं पार्टियों से वार्ता शुरू करूंगा, जो व्यापक तौर पर स्वीकार्य होगा।”

उन्होंने यह भी कहा था कि वह नई सरकार में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में भी चर्चा करने के लिए तैयार हैं।

पापनड्रेउ ने विपक्ष के समय से पहले चुनाव कराने की मांग को खारिज कर दिया है। विपक्ष ने कहा था कि चुनाव से पहले यूरोपीय संघ के साथ हुए ऋण समझौते को क्रियान्वित करना असम्भव होगा।

यूरोजोन के नेताओं में 26 अक्टूबर को ग्रीस के लिए 130 अरब यूरो के एक राहत पैकेज पर सहमति बनी थी।

Rate this post

NO COMMENTS