Home देश संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में सीरिया पर चर्चा

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में सीरिया पर चर्चा

जेनेवा ।। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद सीरिया में जारी हिंसा पर विचार करने के लिए जेनेवा में आपात बैठक बुलाएगी। 

पिछले हफ्ते जारी संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर कार्रवाई के दौरान मानवता के खिलाफ अत्याचार हुए हैं। 

वेबसाइट ‘बीबीसी डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार परिषद का उद्देश्य सीरिया में हिंसा खत्म करना है। संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों को आशंका है कि जिस तरह से सेना के लोग विपक्ष का साथ दे रहे हैं उससे सीरिया गृह युद्ध की ओर बढ़ता दिख रहा है।

चैनल के अनुसार इस मुद्दे पर अरब देशों, यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच अभूतपूर्व एकता देखने को मिली है और उम्मीद की जा रही है कि सभी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अनुरोध करेंगे कि सीरिया में हिंसा रोकने के लिए कार्रवाई की जाए।

मानवाधिकार परिषद के उच्चायुक्त नवी पिल्लई ने कहा, “परिषद का यह सत्र बहुत महत्वपूर्ण है। खासतौर पर सुरक्षा परिषद एवं इसकी कार्रवाई का विरोध करने वालों को स्थिति की गम्भीरता का संदेश देने के लिए।”

Rate this post

NO COMMENTS