Home देश भारत, चीन औपचारिक वार्ता नवम्बर में

भारत, चीन औपचारिक वार्ता नवम्बर में

नई दिल्ली ।। भारत और चीन के बीच वार्ता प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देशों के प्रतिनिधि नवम्बर के आखिर में मिलेंगे।

एक अधिकारी ने कहा, “बैठक इस माह के आखिर में होगी।”

भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधि 28 और 29 नवम्बर को मिलेंगे। दोनों पक्ष लम्बे समय से बैठक की तिथि पर विचार कर रहे थे, लेकिन किसी तिथि को लेकर सहमति नहीं बन रही थी।

प्रतिनिधियों की यह मुलाकात 18 और 19 नवम्बर को इंडोनेशिया के बाली में पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और चीनी प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ की मुलाकात के बाद होगी।

चीन के प्रतिनिधि दाई बिंगो इस मुलाकात के लिए नई दिल्ली आएंगे। वह यहां राष्ट्रीय सुरक्षा सुलाहकार शिवशंकर मेनन से मिलेंगे।

Rate this post

NO COMMENTS