Home देश चीन में महंगाई दर घटकर 6.1 फीसदी हुई

चीन में महंगाई दर घटकर 6.1 फीसदी हुई

बीजिंग ।। चीन में सितम्बर माह में उपभोक्ता मूल्य पर आधारित महंगाई दर पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 6.1 फीसदी दर्ज की गई है। अगस्त माह में यह 6.2 फीसदी थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने शुक्रवार को अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर कहा कि उपभोक्ता मूल्य अगस्त माह की तुलना में 0.5 फीसदी बढ़ा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मौजूदा वर्ष के पहले नौ महीने में चीन के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में शामिल वस्तुओं में एक तिहाई हिस्सेदारी निभाने वाली खाद्य वस्तुओं में महंगाई आलोच्य माह में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 13.4 फीसदी और अगस्त के मुकाबले 1.1 फीसदी रही।

इस साल जुलाई में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 6.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया था, जो पिछले 37 माह में सर्वाधिक उछाल था।

थोक कीमतों पर आधारित उत्पादक मूल्य सूचकांक में आलोच्य माह में 6.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो अगस्त माह में 7.3 फीसदी थी।

Rate this post

NO COMMENTS