Home देश उच्चस्तरीय टीम ईरान भेजेगी आईएईए : अमानो

उच्चस्तरीय टीम ईरान भेजेगी आईएईए : अमानो

विएना ।। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर वहां की सरकार से बातचीत करने के लिए अपना एक उच्चस्तरीय दल भेजेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आईएईए के प्रमुख यूकिया अमानो ने कहा कि एजेंसी के उपनिदेशक हर्मन नैकार्ट्स की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय टीम ईरान का दौरा करेगी।

विएना में आईएईए बोर्ड की बैठक का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अमानो ने यह बात कही।

अमानो ने कहा कि ईरान के साथ बातचीत को लेकर हालांकि अभी किसी तरह की समयसीमा तय नहीं की गई है लेकिन इसमें देरी करना अनुचित होगा। उन्होंने कहा कि बातचीत से न केवल अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सहूलियत मिलेगी बल्कि ईरान के हितों को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।

अमानो ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि ईरान को बिना देर किए अपने सम्भावित सैन्य परमाणु कार्यक्रमों को लेकर आईएईए के सामने स्पष्टीकरण देना चाहिए।

इस बीच ईरान ने आईएईए द्वारा हाल में जारी की गई रिपोर्ट को खारिज करते हुए आरोप लगाया था कि उसपर दबाव बनाने के लिए अमेरिका आईएईए को अपने हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।

Rate this post

NO COMMENTS