Home देश ईरान की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी में आग लगी

ईरान की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी में आग लगी

तेहरान ।। ईरान की सबसे बड़ी रिफाइनरी में बुधवार को आग लगने से कम से कम चार लोग घायल हो गए। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ईरान के संसदीय ऊर्जा आयोग के उपाध्यक्ष अब्दुल्लाह काबी ने एक बयान जारी कर कहा कि अबादान रिफाइनरी के पटाखे की ईकाई में आग लगी। पटाखे की इकाई से गैसोलिन का उत्पादन होता है।

काबी ने बताया कि अग्निशमन दल के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं और फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है।

Rate this post

NO COMMENTS