Home देश ईरान पर हमले की योजना से इजरायल का इंकार

ईरान पर हमले की योजना से इजरायल का इंकार

जेरूसलम ।। इजरायल के रक्षा मंत्री एहुद बराक ने मंगलवार को मीडिया की उन रपटों को खारिज किया जिनमें कहा गया है कि उनकी सरकार ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बराक ने इजरायल रेडियो को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “युद्ध कोई सैर-सपाटा नहीं है। हम इस तरह की चीज चाहते हैं, युद्ध नहीं।”

ज्ञात हो कि बराक ने यह साक्षात्कार ऐसे समय पर दिया है जब संयुक्त राष्ट्र की अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) तेहरान के परमाणु कार्यक्रम के विकास पर एक रिपोर्ट पेश करने वाली है।

समाचार पत्र ‘हारेत्ज’ में पिछले सप्ताह प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक बराक और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ईरान पर हमले के समर्थन में बहुमत हासिल करने के प्रयास में कैबिनेट मंत्रियों को लामबंद कर रहे हैं। हालांकि यह बात भी कही गई है कि ईरान के जवाबी हमले से इजरायल में भारी तबाही हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि ईरान हमेशा से अपने परमाणु कार्यक्रम नागरिक उद्देश्यों की पूर्ति का साधन बताता रहा है। उसका कहना है कि इसके जरिये वह बिजली उत्पादन कर रहा है। ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही ने आईएईए की रिपोर्ट में पेश किए जाने वाले सबूतों को पहले ही प्रायोजित व मनगढंत करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह उनके देश के खिलाफ अमेरिका के दुष्प्रचार अभियान का एक हिस्सा है।

Rate this post

NO COMMENTS