Home देश 2011 के अंत तक इराक छोड़ देंगे अमेरिकी सैनिक : ओबामा

2011 के अंत तक इराक छोड़ देंगे अमेरिकी सैनिक : ओबामा

वाशिंगटन ।। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि इराक में मौजूद अमेरिकी सैनिकों की इस साल के अंत तक वापस बुला लिया जाएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ओबामा ने यह बयान इराकी प्रधानमंत्री नूरी-अल-मालिकी से बातचीत करने के बाद दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के नेता इस फैसले से पूरी तरह से सहमत हैं।

ओबामा ने कहा, “लगभग नौ वर्षो बाद इराक में अमेरिका का युद्ध पूरा हो जाएगा।”

ओबामा ने कहा कि इराक से सैनिकों की वापसी के बाद भी दोनों देशों के बीच बेहतर और सामान्य सम्बंध बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका की इराक के साथ मजबूत और बराबर की साझेदारी बनी रहेगी और दोनों देश एक दूसरे के हितों का ध्यान रखेंगे।

ओबामा ने कहा कि इराक में युद्ध की समाप्ति के बाद अमेरिकी प्रशासन अब वहां की कमजोर अर्थव्यवस्था पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा।

उल्लेखनीय है कि इराक युद्ध में 4,400 से अधिक अमेरिकी सैनिक अपनी जान गवां चुके हैं। इराक में वर्तमान में 40,000 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं।

Rate this post

NO COMMENTS