Home देश इजरायल ने ईरान पर प्रतिबंध की मांग दोहराई

इजरायल ने ईरान पर प्रतिबंध की मांग दोहराई

जेरूसलम ।। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल एवं विश्व पर ईरान के परमाणु कार्यक्रम से सम्भावित खतरे को देखते हुए विश्व समुदाय से उस पर प्रतिबंध लगाने की अपील पुन: दोहराई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि रोमानिया के प्रधानमंत्री एमिल बाक के साथ संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बेंजामिन ने कहा कि ईरान पर इस हफ्ते लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध ‘अत्यंत महत्वपूर्ण हैं लेकिन पर्याप्त नहीं हैं।’

उन्होंने कहा, “ईरान के तेल उद्योगों एवं केंद्रीय बैंक पर भी जल्दी प्रभावी प्रतिबंध लगाने चाहिए।”

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान पेट्रो रसायन उद्योगों को ध्यान में रखते हुए नये प्रतिबंधों की घोषणा की थी। ब्रिटेन, फ्रांस एवं कनाडा ने कहा कि वे अमेरिका के साथ ईरान के खिलाफ वित्तीय प्रतिबंध कड़े करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बेंजामिन ने कहा, “ईरान के परमाणु कार्यक्रम के उद्देश्यों के विषय में किसी भी प्रकार का संशय नहीं रह गया है।” इस रिपोर्ट के अनुसार ईरान गुप्त रूप से परमाणु हथियार तैयार कर रहा है।

ईरान ने हालांकि दावा किया कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है।

Rate this post

NO COMMENTS