Home देश इजरायल-फिलीस्तीन में कैदियों की अदला-बदली का समझौता

इजरायल-फिलीस्तीन में कैदियों की अदला-बदली का समझौता

काहिरा ।। मिस्र ने इस बात की पुष्टि की है कि इजरायल और हमास के बीच करीब 1,000 फिलीस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले इजरायली सैनिक गिलाड शालित की रिहाई के लिए समझौता हो गया है। यह जानकारी मिस्र की समाचार एजेंसी एमईएनए ने बुधवार को दी।

एजेंसी ने कहा है, “मिस्र की खुफिया एजेंसी ने हमास और इजरायल के सम्पर्क में रहने के लिए बड़े प्रयास किए.. और अंतत: इस समझौते में सफलता मिली। इस समझौते के सप्ताह भर के अंदर क्रियान्वित होने की सम्भावना है।”

एजेंसी ने कहा है कि रिहा किए जाने वाले कुछ फिलिस्तीनी कैदियों को इजरायल में लम्बे कारावास भुगतने की सजाएं सुनाई गई हैं।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, इजरायली रक्षा बलों के सैनिक शालित को फिलीस्तीनी आतंकवादियों ने 2006 में गाजा पट्टी के पास गश्त के दौरान कब्जे में लिया था।

फिलीस्तीनियों ने शालित की रिहाई के बदले इजरायली जेलों से लगभग 1,000 फिलीस्तीनी कैदियों को रिहा किए जाने की मांग की है।

Rate this post

NO COMMENTS