Home देश इटली की नई सरकार ने विश्वास मत हासिल किया

इटली की नई सरकार ने विश्वास मत हासिल किया

रोम ।। वित्तीय संकट से जूझ रहे इटली के नए प्रधानमंत्री और प्रख्यात अर्थशास्त्री मारियो मोंटी के मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को संसद में अपना दूसरा विश्वास मत भी हासिल कर लिया। 

उम्मीद की जा रही है कि विश्वास मत हासिल करने के बाद अब यह मंत्रिमंडल देश के वित्तीय संकट को हल करने का प्रयास करेगा।

समाचार आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक निचले सदन में मोंटी की सरकार के पक्ष में 556 जबकि विपक्ष में 61 वोट पड़े।

इससे पहले गुरुवार को संसद के ऊपरी सदन सीनेट में कैबिनेट के पक्ष में 281 जबकि विपक्ष में 25 वोट पड़े।

ज्ञात हो कि 75 वर्षीय सिल्वियो बर्लुस्कोनी के इस्तीफा देने के बाद यूरोपीय आयोग के पूर्व अध्यक्ष मोंटी इटली के नए प्रधानमंत्री बने हैं।

Rate this post

NO COMMENTS