Home देश लीबियाई विद्रोहियों को 71 करोड़ डॉलर देगा इटली

लीबियाई विद्रोहियों को 71 करोड़ डॉलर देगा इटली

रोम ।। इटली ने लीबियाई विद्रोहियों को दी जाने वाली अपनी वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 71.4 करोड़ डॉलर [50 करोड़ यूरो] करने का निर्णय लिया है। इससे पहले इटली ने 35 करोड़ यूरो देने की पेशकश की थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने गुरुवार को लीबिया के विद्रोही नेता मोहम्मद जिबराइल को अपने इस फैसले की जानकारी दी।

इटली ने लीबिया की नई पुलिस और सेना को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षक मुहैया कराने की भी बात कही है। बर्लुस्कोनी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और ऊर्जा के क्षेत्र में पुनर्निर्माण के लिए भी मदद देने का आश्वासन दिया है।

इटली ने गुरुवार को त्रिपोली में दोबारा अपना दूतावास खोलकर गियूसेप बुकिनो ग्रिमाल्दी को लीबिया में नया राजदूत भी नियुक्त कर दिया।

विदेश मंत्री फ्रैंको फ्रातिनी ने कहा कि त्रिपोली में पहले से ही रह रहे राजनयिकों, विशेषज्ञों और अधिकारियों की एक टीम विद्रोही बलों के साथ मिलकर काम कर रही है।

Rate this post

NO COMMENTS