Home देश जापान के प्रधानमंत्री देंगे इस्तीफा

जापान के प्रधानमंत्री देंगे इस्तीफा

टोक्यो ।। जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान ने शुक्रवार को डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ जापान के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। वह जल्द ही प्रधानमंत्री पद से भी इस्तीफा दे देंगे। कान पिछले साल जून में सत्ता में आए थे। लेकिन गत 11 मार्च को आए भीषण तबाही वाले भूकम्प और सुनामी के बाद उनकी लोकप्रियता घटने लगी। उन पर हालात से सही ढंग से नहीं निपटने का आरोप लगा।

समाचार एजेंसी ‘क्योदो’ के अनुसार, नए नेता का चुनाव सोमवार को होना है। नए नेता के रूप में जिसका भी चुनाव होगा, उसका अगला प्रधानमंत्री बनना तय है।

नए नेता के दावेदारों में विदेश मंत्री सीजी माएहारा, वित्त मंत्री योशिहिको नोडा और व्यापार मंत्री बानरी काएडा का नाम लिया जा रहा है। कान ने जून में सांसदों द्वारा तीन विधेयक पारित किए जाने के बाद इस्तीफे का वादा किया था। इसमें भूकम्प के बाद पुनर्निर्माण कार्य से सम्बंधित विधेयक भी शामिल था।

Rate this post

NO COMMENTS