Home देश जॉन मेजर ने एमसीसी की समिति से इस्तीफा दिया

जॉन मेजर ने एमसीसी की समिति से इस्तीफा दिया

लंदन ।। आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन मेजर ने लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम के पुनर्विकास के मुद्दे को लेकर मेरीलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की समिति से इस्तीफा दे दिया है।

वेबसाइट ‘पीए स्पोर्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक एमसीसी ने बुधवार शाम को इस बात का खुलासा किया कि उसने न चाहते हुए भी मेजर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। मेजर छह वर्षो से समिति के सदस्य थे।

मेजर लॉर्ड्स स्टेडियम के पुनर्विकास के मसले पर समिति के बाकी सदस्यों की राय से संतुष्ट नहीं थे। बाकी सदस्य चाहते थे कि लॉर्ड्स स्टेडियम का पुनर्विकास ‘स्टैंड दर स्टैंड’ आधार पर किया जाए लेकिन मेजर चाहते थे कि स्टेडियम को कुछ समय के लिए बंद करके इसका विकास किया जाए।

एमसीसी ने अपने बयान में कहा है कि मेजर ने समिति का सदस्य होने के नाते उसके लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और इसी कारण वह मेजर का धन्यवाद करना चाहता है।

Rate this post

NO COMMENTS