Home देश बान की मून ने अफगानिस्तान बम धमाकों पर अफसोस जताया

बान की मून ने अफगानिस्तान बम धमाकों पर अफसोस जताया

संयुक्त राष्ट्र ।। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने अफगानिस्तान में मंगलवार को हुए दो बम हमलों पर अफसोस जताया है। इन हमलों में कम से कम 59 लोग मारे गए। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मून के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है, “काबुल व मजार-ए-शरीफ पर मंगलवार को हुए हमलों से मून बहुत दुखी हैं। इन हमलों में दर्जनों अफगानी नागरिक मारे गए और घायल हुए। ये लोग वहां मुहर्रम का शोक व्यक्त करने के लिए इकट्ठे हुए थे।”

काबुल में राष्ट्रपति निवास के नजदीक एक दरगाह में मंगलवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट हुआ था। विस्फोट के परिणामस्वरूप 55 लोगों की मौत हो गई और 134 अन्य घायल हुए।

उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में एक और विस्फोट हुआ, जिसमें चार लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हुए।

वक्तव्य में कहा गया है, “मून ने नागरिकों के खिलाफ हुए इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने मृतकों के परिवार वालों और घायलों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।”

Rate this post

NO COMMENTS