Home देश लीबिया के लिए ब्राजील का मदद का आह्वान

लीबिया के लिए ब्राजील का मदद का आह्वान

रियो डी जनेरियो ।। ब्राजील के विदेश मंत्री एंटोनियो पैट्रियोटा ने लीबिया के पुनर्निर्माण और स्थिरता के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मदद का आान किया है।

पैट्रियोटा ने शुक्रवार को कहा, “लीबिया में चुनाव, संविधान और राजनीतिक स्थिरता लाकर वहां एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समय सारिणी विकसित करने में संयुक्त राष्ट्र को महती जिम्मेदारी निभाने की आवश्यकता है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पैट्रियोटा ने कहा कि ब्राजील सरकार लीबिया में लगाई गई बारूदी सुरंगों को हटाने सहित कई क्षेत्रों में सहायता उपलब्ध कराना चाहता है। इनमें से कुछ बारूदी सुरंगें द्वितीय विश्वयुद्ध के समय से पड़ी हुई हैं।

पैट्रियोटा ने कहा, “हम सहयोग करेंगे ताकि लीबिया के पास स्थिरता, प्रगति, विकास और लोकतंत्र का भविष्य हो ।”

Rate this post

NO COMMENTS