Home देश लीबिया को हथियार नष्ट करने के लिए सहायता देगा अमेरिका

लीबिया को हथियार नष्ट करने के लिए सहायता देगा अमेरिका

वाशिंगटन ।। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अपनी लीबिया की यात्रा के दौरान कहा कि हथियारों के जखीरों को बरामद करके उसे नष्ट करने के लिए अमेरिका चार करोड़ डॉलर की धन राशि देगा।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, क्लिंटन ने राष्ट्रीय अंतरिम परिषद के नेता महमूद जिब्रिल और मुस्तफा अब्देल जलील से मुलाकात की। क्लिंटन, 2008 के बाद लीबिया की यात्रा करने वाली अमेरिका की पहली उच्चस्तरीय अधिकारी हैं।

क्लिंटन ने कहा, “हम सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेंगे। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम हथियारों के खतरनाक जखीरों को बरामद कर उन्हें नष्ट करने में लीबिया की मदद के लिए और अधिक धन मुहैया कराएंगे। अमेरिकी प्रशासन कांग्रेस की सहमति के साथ इस कार्य में मदद के लिए चार करोड़ डॉलर की धनराशि उपलब्ध कराने जा रहा है।”

क्लिंटन ने कहा, “हम रासायनिक हथियारों के भंडार को नष्ट करने के लिए भी लीबिया के साथ काम करेंगे।”

लीबिया की राजधानी त्रिपोली पहुंचने पर क्लिंटन ने कहा कि वाशिंगटन लीबियाई विद्रोही प्रशासन को मदद के लिए 13.5 करोड़ डॉलर खर्च करेगा।

अंतरिम परिषद ने मई में कहा था कि तीन महीने के संघर्ष के बाद उसे चिकित्सकीय सहायता, खाद्य आपूर्ति, और अन्य सेवाओं के लिए तीन अरब डॉलर की आवश्यकता है।

Rate this post

NO COMMENTS