Home देश लीबिया में लागू होगा इस्लामी कानून : एनटीसी

लीबिया में लागू होगा इस्लामी कानून : एनटीसी

मास्को ।। लीबिया की राष्ट्रीय अंतरिम परिषद (एनटीसी) के नेता मुस्तफा अब्देल जलील ने कहा है कि देश में इस्लामी कानून लागू किया जाएगा और जो भी वर्तमान मौजूदा कानून इसके अनुरूप नहीं होगा उसे समाप्त कर दिया जाएगा।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक जलील ने बेनघाजी में एक समारोह के दौरान कहा, “इस्लामी देश होने के नाते हम मुख्य रूप से शरिया लागू करेंगे।”

अंतरिम परिषद ने रविवार को लीबिया की स्वतंत्रता की घोषणा की थी।

जलील ने पूर्व शासक मुअम्मार गद्दाफी के समय में निकाह के लिए बनाए गए एक कानून का उदाहरण भी दिया। जिसके अनुसार एक से ज्यादा विवाह करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

जलील ने कहा, “निकाह और तलाक के नियम को उदाहरण के तौर पर लिया जा सकता है। यह कानून शरिया से मेल नहीं खाता इसलिए इसे समाप्त किया जाएगा।”

Rate this post

NO COMMENTS