Home देश लीबिया में गठित होगी अंतरिम सरकार

लीबिया में गठित होगी अंतरिम सरकार

अम्मान ।। लीबिया में सत्ताधारी राष्ट्रीय अंतरिम परिषद ने शनिवार को कहा कि आठ महीने के भीतर एक राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्वाचन के बाद उसे एक अंतरिम सरकार के गठन की अनुमति दी जानी चाहिए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एनटीसी की कार्यकारी समिति के प्रमुख मोहम्मद जिब्रिल ने जॉर्डन में विश्व आर्थिक मंच में कहा, “नेशनल कांग्रेस के लिए मतदान के बाद हम एक संविधान तैयार करने का काम शुरू करेंगे और उसके बाद देश का कामकाज सम्भालने के लिए एक अंतरिम सरकार गठित करेंगे। यह सरकार तबतक काम करेगी, जब तक राष्ट्रपति का चुनाव नहीं हो जाता।”

ज्ञात हो कि लीबिया के अपदस्थ शासक मुअम्मार गद्दाफी की गुरुवार को हत्या कर दी गई थी।

Rate this post

NO COMMENTS