Home देश गद्दाफी की मौत के बाद लीबिया के बारे में चिंता : जुमा

गद्दाफी की मौत के बाद लीबिया के बारे में चिंता : जुमा

केप टाउन ।। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने कहा है कि लीबिया के शासक मुअम्मार गद्दाफी की मौत के बाद लीबिया के भविष्य को लेकर ‘चिंता की भावना’ उत्पन्न हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार जुमा ने मंगलवार को यहां व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कहा, “गद्दाफी की मौत ने लीबिया के हालात को लेकर चिंता उत्पन्न कर दी है।”

गद्दाफी को गत 20 अक्टूबर में उनके गृहनगर सिरते में पकड़ने के बाद मौत की नींद सुला दिया गया था।

जुमा ने कहा कि लीबियावासियों के लिए बेहतर यही रहता कि गद्दाफी को गिरफ्तार किया जाता उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाता ताकि इन सवालों का जवाब मिल पाता कि उन्होंने 41 साल तक देश की हुकुमत कैसे चलाई।

जुमा ने कहा, “आज की मानवाधिकारों वाली दुनिया में अदालते हैं जो इस तरह के अपराध करने वालों पर मुकदमा चलाती हैं।”

उन्होंने कहा, “उनका पीछा करने वालों को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए था..दुर्भाग्यवश वह मारे गए।”

जुमा ने उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय अस्थायी परिषद लीबिया को एकजुट रख पाएगी। उन्होंने कहा कि लीबिया में भड़के असंतोष पर गद्दाफी की भूमिका ने ही उन्हें इस हाल में पहुंचा दिया। जुमा ने कहा, “जब हालात बद से बदतर हो रहे थे तब भी उन्हें लग रहा था कि वह अपनी व्यवस्था बनाए रख सकेंगे।”

जुमा ने कहा कि गद्दाफी की गिरफ्तारी होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि उनका देश लीबिया की हरसम्भव मदद करने को तैयार है।

Rate this post

NO COMMENTS