Home देश रूसी सौदों का सम्मान करेगी लीबिया की नई सरकार

रूसी सौदों का सम्मान करेगी लीबिया की नई सरकार

मास्को ।। लीबिया के नए प्रधानमंत्री अब्दुल-रहीम-अल-कीब ने कहा है कि उनकी सरकार रूस से किए सभी व्यापारिक सौदों और साथ ही साथ सभी अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक समझौतों का सम्मान करेगी।

लीबिया की राष्ट्रीय अस्थायी परिषद ने त्रिपोली के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर कीब को सोमवार को देश का प्रधानमंत्री चुना था।

समाचार पत्र मस्कोवस्की नोवोस्ती को दिए साक्षात्कार में कीब ने कहा, “हम रूस अन्य देशों के साथ हुए सभी सौदों का सम्मान करेंगे। हम ऐसा करने के लिए वचनबद्ध हैं। हम पहले के सभी अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक समझौतों को भी मान्यता देंगे।”

उन्होंने कहा कि केवल उन्हीं आर्थिक सौदों को अवैध माना जाएगा जिनमें किसी तरह के भ्रष्टाचार की बात सामने आएगी।

Rate this post

NO COMMENTS