Home देश लीबिया में व्यवस्था बहाल होगी : ट्यूनीशिया

लीबिया में व्यवस्था बहाल होगी : ट्यूनीशिया

ट्यूनिस ।। ट्यूनीशिया को भरोसा है कि लीबिया के अपदस्थ शासक मुअम्मार गद्दाफी की मौत के बाद वहां व्यवस्था और स्थिरता बहाल होगी। यह भरोसा ट्यूनिश विदेश मंत्रालय ने एक बयान में जताया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार बयान में कहा गया है, “ट्यूनीशिया लीबियाई जनता को उनकी गौरवशाली जीत के लिए बधाई देता है और उसे विश्वास है कि नया लीबिया अपनी सीमा में सुरक्षा और स्थिरता फिर से स्थापित करेगा।”

बयान में इस बात पर जोर दिया गया है कि इस निर्णायक ऐतिहासिक चरण में ट्यूनीशिया, लीबिया को लगातार समर्थन देता रहेगा और लीबियाई जनता को अपने राष्ट्रीय लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करता रहेगा।

गद्दाफी की मौत के बाद ट्यूनीशिया में कई लोगों ने लीबियाई ध्वज फहराया और ट्यूनिस में स्थित लीबियाई दूतावास के सामने विजयोत्सव मना रहे लीबियाई प्रदर्शनकारियों के समर्थन में अपनी कारों के हार्न बजाए।

Rate this post

NO COMMENTS