Home देश ब्राजील में मैकडॉनल्ड्स पर जुर्माना

ब्राजील में मैकडॉनल्ड्स पर जुर्माना

साओ पालो ।। ब्राजील में साओ पालो की उपभोक्ता संरक्षण संस्था ने बच्चों को भोजन के साथ खिलौने देने के लिए फास्ट-फूड श्रृंखला मैकडॉनल्ड्स पर करीब 17.7 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है।

सरकारी समाचार एजेंसी ब्राजील न्यूज सर्विस के अनुसार संस्था का मानना है कि ‘हैप्पी मील’ के साथ खिलौने देने से बच्चों में खानपान की गलत आदतें पड़ सकती हैं। 

पिछले साल एक गैर सरकारी संगठन ने भोजन के साथ खिलौने देने के लिए कम्पनी के खिलाफ मामला दायर किया था। 

एजेंसी के मुताबिक इसके बावजूद कम्पनी ने ‘हैप्पी मील’ के प्रचार के लिए 18 विज्ञापन प्रसारित किए और प्रत्येक में बच्चों को आकर्षित करने के लिए खिलौनों का सहारा लिया गया था। 

वर्ष 2009 में ब्राजीली अभियोजन पक्ष ने सिफारिश की थी कि मैकडॉनल्ड सहित फास्ट फूड क्षेत्र की अन्य कम्पनियां बच्चों को भोजन के साथ खिलौने देकर उनमें अस्वास्थ्यकर भोजन प्रवृत्तियों को बढ़ावा देना बंद करें।

मैकडॉनल्ड इस जुर्माने के खिलाफ अपील कर सकता है। 

Rate this post

NO COMMENTS