Home देश मनमोहन के लिए गिलानी क्यों हैं ‘शांति पुरुष’

मनमोहन के लिए गिलानी क्यों हैं ‘शांति पुरुष’

अद्दू (मालदीव) ।। भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को मालदीव में अपने पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी को ‘शांति पुरुष’ बताकर जहां सबको चौंका दिया वहीं नई दिल्ली ने यह स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री का यह बयान दोनों नेताओं के बीच हुई बैठकों के आकलन पर आधारित था।

पत्रकारों द्वारा भारतीय विदेश सचिव रंजन मथाई से यह पूछे जाने पर कि एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मनमोहन सिंह ने गिलानी को ‘शांति पुरुष’ क्यों बताया। इस पर मथाई ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह आकलन गिलानी के साथ हुईं लगातार बैठकों पर आधारित था।

मथाई ने कहा कि गिलानी के साथ प्रधानमंत्री की अब तक बातचीत की जो प्रकृति रही है, उनका यह बयान उस पर आधारित था।

उल्लेखनीय है कि मालदीव के अद्दू अतोल में चल रहे दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के 17वें शिखर सम्मेलन से इतर दोनों प्रधानमंत्रियों ने बैठक की। इस दौरान मनमोहन सिंह ने गिलानी को ‘शांति पुरुष’ बताया। 

Rate this post

NO COMMENTS