Home देश गिलानी ने प्रधानमंत्री को दिया पाकिस्तान आने का न्योता

गिलानी ने प्रधानमंत्री को दिया पाकिस्तान आने का न्योता

अद्दू (मालदीव) ।। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने गुरुवार को अपने भारतीय समकक्ष मनमोहन सिंह को अपनी देश की यात्रा पर आने का निमंत्रण दिया। गिलानी ने एक भावुक अपील करते हुए मनमोहन सिंह से अपने जन्मस्थान का दौरा करने का भी अनुरोध किया।

भारतीय विदेश सविच रंजन मथाई ने पत्रकारों से कहा, “मनमोहन सिंह को पाकिस्तान की यात्रा करनी चाहिए, इसके लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अत्यंत उत्सुक हैं।”

मथाई के मुताबिक गिलानी ने मनमोहन सिंह से कहा कि उनकी यात्रा से आपसी सम्बंध मजबूत होंगे। साथ ही उन्हें अपने पूर्वजों के स्थान को भी देखने का मौका हाथ लगेगा।

ज्ञात हो कि मनमोहन सिंह का जन्म देश के विभाजन से पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक गांव में हुआ था।

उल्लेखनीय है कि मालदीव में आयोजित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के शिखर सम्मेलन से इतर दोनों प्रधानमंत्रियों ने गुरुवार को बैठक की। बैठक के दौरान दोनों देशों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

Rate this post

NO COMMENTS