Home देश दक्षेस शिखर सम्मेलन के लिए मालदीव पहुंचे प्रधानमंत्री

दक्षेस शिखर सम्मेलन के लिए मालदीव पहुंचे प्रधानमंत्री

माले (मालदीव) ।। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुधवार को मालदीव की राजधानी माले पहुंच गए। वह अद्दू अतोल शहर में आठ सदस्य देशों वाले दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

दक्षेस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अलावा प्रधानमंत्री अपने चार दिवसीय दौरे में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे। इस बातचीत से दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया के आगे बढ़ने की सम्भावना है।

मनमोहन सिंह दक्षेस शिखर सम्मेलन के इतर मौके पर अन्य दक्षिण एशियाई नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।

17वें दक्षेस शिखर सम्मेलन का विषय है ‘सेतु निर्माण’ और सम्मेलन के समापन के मौके पर शुक्रवार को संयुक्त घोषणा पत्र जारी होगा।

शिखर सम्मेलन में चार समझौतों पर हस्ताक्षर होने की सम्भावना है। इसमें कृषि उपज को बढ़ावा देने के लिए एक बीज बैंक की स्थापना और तूफान व भूकम्प जैसी प्राकृतिक आपदाओं से मुकाबले के लिए एक त्वरित कार्यबल के गठन सम्बंधी समझौते शामिल हैं।

Rate this post

NO COMMENTS