Home देश कराची में उपद्रवियों के खिलाफ हो रही है कड़ी कार्रवाई : गिलानी

कराची में उपद्रवियों के खिलाफ हो रही है कड़ी कार्रवाई : गिलानी

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी ने कराची में शांति बहाली के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि सरकार वहां कड़ी कार्रवाई कर रही है। गिलानी ने गुरुवार को कहा कि “यह कार्रवाई दलगत प्रतिबद्धताओं पर ध्यान दिए बगैर हो रही है।”

समाचार एजेंसी “एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान” ने गिलानी के हवाले से बताया कि “सिंध मंत्रिमण्डल ने इस बारे में फैसला किया है और इसके लिए कराची के नौ क्षेत्रों को चिन्हित भी किया गया है।”

गिलानी ने कहा कि “कानून व्यवस्था राज्य का विषय होने के बावजूद संघीय सरकार प्रांतीय प्रशासन को पूरी सहायता उपलब्ध करा रही है।”

पाकिस्तान की वाणिज्यिक राजधानी कराची में पिछले महीने हुई हिंसा में 300 से अधिक लोग मारे गए थे। प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित इफ्तार की दावत में पत्रकारों से कहा कि “कराची की कानून और व्यवस्था का मामला नागरिक सरकार की विफलता नहीं है। अगर कराची में सेना का प्रयोग किया जाता, तो आप कह सकते थे कि सरकार असफल हो गई है।

Rate this post

NO COMMENTS