Home देश मून ने दी स्टीव को श्रद्धांजलि

मून ने दी स्टीव को श्रद्धांजलि

संयुक्त राष्ट्र ।। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने गुरुवार को कम्प्यूटर एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता कम्पनी एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स को श्रद्धांजलि दी। मून ने उन्हें ‘सही मायने में वैश्विक शक्ति’ करार दिया।

स्टीव का बुधवार को निधन हो गया था। वह 56 साल के थे और लम्बे समय से अग्नाशय कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।

मून के प्रवक्ता द्वारा जारी वक्तव्य में उन्होने कहा है, “स्टीव जॉब्स जैसा दूसरा कोई नहीं है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मून ने वक्तव्य में कहा, “उन्होंने वह देखा, जो दूसरों ने नहीं देखा। उन्होंने लोगों के लिए उपकरण बनाने में हर बात से ऊपर मानव चतुराई की शक्ति को महत्व दिया। इन उपकरणों ने न केवल हमारा जीवन बेहतर बनाया है बल्कि सही अर्थो में दुनिया को बदल दिया।”

स्टीव ने इस साल की शुरुआत में चिकित्सा अवकाश लिया था। उनक साल 2004 में कैंसर की बीमारी से संघर्ष शुरू हुआ था। उन्होंने 24 अगस्त को एप्पल की सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था।

Rate this post

NO COMMENTS