Home देश मून ने इजरायल पर रॉकेट हमले की निंदा की

मून ने इजरायल पर रॉकेट हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र ।। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने मंगलवार को दक्षिणी लेबनान से इजरायल पर किए गए रॉकेट हमले की निंदा की। दक्षिणी लेबनान से इजरायल पर कम से कम दो रॉकेट हमले हुए। मून ने दोनों देशों से मामले में संयम बरतने का आग्रह किया। 

मून के प्रवक्ता ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “मून ने दोनों देशों से मामले में अधिकतम संयम बरतने का आग्रह किया है और उन्हें सुरक्षा परिषद के 1701 (2006) प्रस्ताव का पालन करने व शत्रुता की समाप्ति के लिए हुए समझौते का सम्मान करने के लिए कहा है।”

वक्तव्य में आगे कहा गया है कि इजरायली सुरक्षा बलों ने भी रॉकेट हमलों की प्रतिक्रिया स्वरूप तोपों से हमले किए। जहां से रॉकेट हमले हुए, उन्हीं स्थानों को निशाना बनाते हुए तोप हमले किए गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के हवाले से बताया गया है कि हमलों से दोनों ही देशों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Rate this post

NO COMMENTS