Home देश ग्रीस में नई सरकार ने सत्ता संभाली

ग्रीस में नई सरकार ने सत्ता संभाली

एथेंस ।। ग्रीस में यूरोपीय केंद्रीय बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष लुकास पापाडिमोस के नेतृत्व वाली नई गठबंधन सरकार ने शुक्रवार को सत्ता संभाल ली। एथेंस एवं समूचे ग्रीस के आर्कबिशप हिरोनिमोस द्वितीय ने संविधान को बहाल करने के लिए 49 सदस्यीय कैबिनेट को शपथ दिलाई।

ग्रीस के नए प्रधानमंत्री के रूप में पापाडिमोस के नाम की घोषणा गुरुवार को की गई थी। उन्होंने जॉर्ज पापान्द्रू का स्थान लिया। यूरोजोन के राहत पैकेज पर जनमत संग्रह की बात कहने कारण पापान्द्रू को बुधवार को अपने इस्तीफा देना पड़ा था।

नए प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि उनकी सरकार अंतरिम होगी और यूरोपीय संघ राहत पैकेज को हासिल करने पर ध्यान देगी।

इस सरकार का गठन तीन पार्टियों के सदस्यों ने मिलकर किया है। ये पार्टियां हैं मध्य-वाम पासोक पार्टी, मध्य-दक्षिणपंथी न्यू डेमोक्रिटिक पार्टी और लघु अतिवादी दक्षिणपंथी लाओस पार्टी।

न्यू डेमोक्रिटिक पार्टी ने अपने सात सदस्यों को विदेश एवं रक्षा सहित प्रमुख मंत्रालयों में पदस्थापित किया है। लाओस पार्टी से चार मंत्री बनाए गए हैं।

एवानगेलोस वेनिजेलोस देश के नए वित्त मंत्री बनाए गए हैं।

Rate this post

NO COMMENTS