Home देश पाक सेना के आला अधिकारी ने की जरदारी से मुलाकात

पाक सेना के आला अधिकारी ने की जरदारी से मुलाकात

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तानी सेना के ज्वांट चीफ्स ऑफ स्टॉफ कमेटी (सीजेसीएससी) के प्रमुख जनरल खालिद शम्मीम वायने ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलकात कर सुरक्षाबलों से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक दोनों के बीच मुलाकात गुरुवार को हुई।

इससे पहले 24 सितम्बर को पाकिस्तान के शीर्ष कमांडरों की आपात बैठक बुलायी गई थी जिसमें देश की वर्तमान सुरक्षा स्थिति पर विचार किया गया।

रावलपिंडी में स्पेशल कॉर्प्स कमांडरों का सम्मेलन ऐसे समय में बुलाया गया था, जब अमेरिकी अधिकारियों ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) पर हक्कानी नेटवर्क की सहायता करने का आरोप लगाया था, जिसने काबुल में अमेरिकी दूतावास और अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला किया था।

पाकिस्तान ने हालांकि अमेरिका के इस आरोप को नकारते हुए कहा था कि यदि उसने यही आक्रामक रवैया बरकरार रखा तो वह अपना एक प्रमुख सहयोगी खो देगा।

Rate this post

NO COMMENTS