Home देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान, तुर्की के बीच सैन्य समझौता

पाकिस्तान, अफगानिस्तान, तुर्की के बीच सैन्य समझौता

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और तुर्की के बीच सैनिकों के प्रशिक्षण एवं अभ्यास को लेकर इस्तांबुल में एक सैन्य समझौता हुआ।

‘एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान’ के अनुसार, समझौते पर तीनों देशों के सेना प्रमुखों ने हस्ताक्षर किए। समझौते पर पाकिस्तान की ओर से जनरल अशफाक परवेज कयानी, तुर्की की ओर से जनरल नेकडेट ओजल और अफगानिस्तान की ओर से जनरल शाह मुहम्मद कैरीमी ने हस्ताक्षर किया।

तीनों देशों के बीच यह समझौता मंगलवार को इस्तांबुल में तुर्की के राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल की मेजबानी में सम्पन्न त्रिपक्षीय सम्मेलन के बाद हुआ। पाकिस्तान और तुर्की के बीच मुद्रा की अदला-बदली को लेकर भी समझौता हुआ।

Rate this post

NO COMMENTS