Home देश पाक अदालत ने आतंकवादी के बेटों को बरी किया

पाक अदालत ने आतंकवादी के बेटों को बरी किया

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान में एक अदालत ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में एक आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-नफाज-ए-शरियत-ए मोहम्मदी (टीएनएसएम) के संस्थापक और प्रमुख सूफी मोहम्मद के तीनों बेटों को बरी कर दिया। 

समाचार एजेंसी एकेआई के मुताबिक आतंकवादी संगठन टीएनएसएम का लक्ष्य देश में शरिया कानून लागू करना है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी में इस आतंकवादी संगठन का काफी प्रभाव माना जाता है। 

अदालत ने अब्दुल्लाह, अब्दुर्रहमान और फजलुल्लाह को सुनवाई के दौरान बरी करते हुए कहा कि उनके खिलाफ अन्य मामलों की सुनवाई जारी रहेगी।

ज्ञात हो कि सफी मोहम्मद के तीनों बेटों के खिलाफ आतंकवाद, विद्रोह और हत्या के कई मामले दर्ज हैं। बरी होने के बाद भी वे अन्य मामलों में अभी जेल में ही रहेंगे।

Rate this post

NO COMMENTS