Home देश पाकिस्तान ने क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया

पाकिस्तान ने क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान ने 700 किलोमीटर दूरी तक मार करने की क्षमता वाली स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल हत्फ-सात (बाबर) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया गतिविधियों का दायित्व सम्भालने वाले ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ विभाग ने कहा कि इस मिसाइल में परमाणु एवं परम्परागत दोनों प्रकार के हथियारों को ले जाने की क्षमता है।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक शुक्रवार की इस सफलता के लिए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी एवं प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों की टीम को बधाई दी है।

Rate this post

NO COMMENTS