Home देश पाकिस्तान ने नई निगरानी प्रणाली विकसित की

पाकिस्तान ने नई निगरानी प्रणाली विकसित की

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान ने यात्रियों के रिकॉर्ड रखने व अपराधियों का पता लगाने के लिए एक नई निगरानी प्रणाली विकसित की है। गृह मंत्री रहमान मलिक ने इस सम्बंध में जानकारी दी।

यह एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली (आईबीएमएस) सबसे पहले यहां बेनजीर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लगाई गई है। आगे के चरणों में अन्य प्रमुख शहरों में यह प्रणाली लगाई जाएगी।

मलिक ने शुक्रवार को कहा कि नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (एनएडीआरए) ने आईबीएमएस प्रणाली विकसित की है।

उन्होंने इस प्रणाली का औपचारिक उद्घाटन करते हुए कहा, “हमें अपने यहां के आंकड़ों में समझौता करना पड़ता था क्योंकि हम अन्य देशों में बने सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन अब मैं संतुष्ट हूं कि एनएडीआरए को यह जिम्मेदारी सौंपी गई और उसने सफलतापूर्वक आईबीएमएस का निर्माण किया।”

आईबीएमएस की खूबियां बताते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रणाली के जरिए आपराधिक संगठनों के सदस्यों के बीच सम्बंधों की पहचान की जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि यह प्रणाली झूठे दस्तावेजों के आधार पर यात्राएं करने वाले पाकिस्तानियों की पहचान करेगी और उनके रिकॉर्ड रखेगी।

मलिक ने कहा कि अब अमेरिकी पर्सनल आईडेंटिफिकेशन, सिक्योर कम्पेरिजंस एंड इवेल्यूएशन सिस्टम (पीआईएससीईएस) के स्थान पर आईबीएमएस का इस्तेमाल किया जाएगा।

Rate this post

NO COMMENTS