Home देश एबटाबाद से चीनी पत्रकार हिरासत में

एबटाबाद से चीनी पत्रकार हिरासत में

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में पुलिस ने चीन के एक पत्रकार को दो स्थानीय पत्रकारों के साथ हिरासत में लिया है। इसी शहर में आतंकवादी संगठन अलकायदा का सरगना ओसामा बिन लादेन अमेरिकी कार्रवाई में मारा गया था।

स्थानीय समाचार पत्र ‘डॉन’ के मुताबिक फ्रांस के दो और पाकिस्तान के चार पत्रकारों को हिरासत में लिए जाने के एक दिन बाद चीन के पत्रकार को भी हिरासत में लिया गया है।

डेनमार्क के एक राजनयिक अधिकारी और उनकी पत्नी को भी कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था। उन्हें वह इलाका छोड़ने के लिए कहा गया क्योंकि उनके पास यात्रा करने के पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे।

पत्र के मुताबिक ‘द चाइना टेलीविजन’ की टीम जिसमें चान और दो पाकिस्तानी पत्रकार साद गुल ओर मोहम्मद बिलाल शामिल थे, उन्हें उस वक्त रोक लिया गया जब वे बिन लादेन की हवेली की तरफ जा रहे थे।

चान को एक होटल में ठहरने की इजाजत दी गई थी लेकिन उन्हें एबटाबाद छोड़ने का निर्देश दिया गया क्योंकि उन्हें उस इलाके में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई थी।

उधर, पाकिस्तानी पत्रकारों को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

Rate this post

NO COMMENTS